जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस युवक आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही। पुलिस के मुताबिक यूपी के जिला बरेली थाना कुलडिया ग्राम मेथी हाल ट्रांजिट कैंप के आजादनगर निवासी नरेंद्र गंगवार ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही।
Manpreet Singh
संपादक