गत रात्रि शमशानघाट रोड से गोल मडैया जा रहे दोस्तों पर मार्ग में कुछ युवको ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप एसे घायल कर दिया। यभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में राजू पुत्र बाबू राम प्रजापति निवासी बांसनगली थाना भोट जिला रामपुर हाल निवासी ठाकुर नगर ट्रांजिट कैम्प ने कहा है कि वह अपने दोस्तो ठाकुर नगर निवासी राम कुमार पुत्र चुन्नीलाल व देवेन्द्र पुत्र भगवानदास के साथ शमशान घाट रोड से गोल मडैÕया जा रहे थे। वहां खड़े सोहैल पुत्र उमर, दानिश व 3-4 अन्य लोग ने हमारे साथ लडाई झगड़ा व गाली गलौच शुरु कर दी । जब उनसे मना किया तो दानिश और सोहैल अपने कबाड़खाने से लोहे की रॉड, ईट निकालकर लाये और मारपीट शुरु कर दी । जिससे तीनों दोस्तांें के सिर तथा अन्य हिस्सो में चोटे आयी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Manpreet Singh
संपादक