प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के अंतर्गत इस बात की गारंटी है कि हर किसान को विभिन्न माध्यमों से 50,000 रुपए मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा कहकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। विगत 5 साल में महंगाई में 40 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। डीजल के दामों में 25 रुपये की वर्तमान में बढ़ोतरी हो चुकी है। फसल बेचने के बाद किसान को उसकी मेहनत का मोल भी नहीं मिल पाता। सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीदने पर बकाये का 4-4 माह तक भुगतान नहीं करने और किसान को साहुकार से ब्याज पर रकम लेकर खेती करने से इससे ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ जो छल किया है उसे किसान अच्छी तरह समझ रहा है, जल्द ही किसान भाजपा सरकार को इसके लिए आगामी चुनावों में सबक सिखायेगा।दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Vikas Kumar Verma
संपादक