आवास विकास स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक महिला की हुई मौत के पश्चात परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की और परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया। बताया जाता है कि वार्ड 5 मुखर्जीनगर निवासी 51 वर्षीय लक्ष्मी रंग पत्नी शिवपद का 22 जून को ब्रेन हेम्रेज हुआ था। परिजन उसे उपचार के लिए आवास विकास स्थित डा. रनवीर सोलंकी के निजी हास्पीटल द न्यूरो सेंटर लेकर आये थे। जहां डा. द्वारा उसी दिन आपरेशन किया गया। तब से लक्ष्मी हास्पीटल में ही भर्ती थी। आज सुबह महिला की अचानक तबीयत तेजी से बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों के साथ भारी संख्या में कालोनी वाले अस्पताल आ पहुंचे और उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रांजिट कैम्प थाना के इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया। वहीं चिकित्सालय के डाक्टर सोलंकी का कहना है कि लक्ष्मी को हार्ट अटैक हुआ था जिस कारण उसकी मौत हुई है। उसके इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। बाद में पुलिस की मौजूदगी में मामला निपट गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। जिस पर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हंगामा करने वालों में पार्षद प्रीति साना, भाजपा नेता राधेश शर्मा, शंकर विश्वास, श्यामा रंग, दीपक मंडल, निरंजन बाघ, शंकर मंडल, सुशांत रंग, निरापद, अर्जुन विश्वास, सुर्जन विश्वास, सीमा बऱोई, मीना, नारायण, नवकुमार साना, राजू, विष्णु मंडल, मोनिका, अंजली, अनीमा, अलका,अनीता व आरती आदि शामिल थें
Vikas Kumar Verma
संपादक