जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में शादी के लिए दिखाने के बहाने कुछ लोगों ने युवती का एक लाख में सौदा कर दिया। शादी से मना करने पर उससे बेरहमी से मारपीट की गई। असलियत पता चलने पर युवती किसी तरह उनके चंगुल से बचकर भाग कर अपने घर आई और माता को सारी बात बताई। शिकायत करने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दर्ज रपट में मालती देवी पत्नी स्व. तुला राम निवासी बोरा कालौनी कमलुआगंजा मेहता हिम्मतपुर तल्ला हल्द्वानी ने आशा देवी पत्नी रामकुमार, योगेश पुत्र रामकुमार निवासीगण हल्द्वानी, चमेली पत्नी स्व. मोर सिंह व सुनील पुत्र अज्ञात निवासीगण रम्पुरा के विरूद्ध आरोप लगाते हुए कहा है कि हल्द्वानी में ही रहने वाली आशा देवी ने उससे कहा कि तुम्हारी लड़की शादी लायक हो गयी है। उसकी बहन चमेली रम्पुरा रूद्रपुर में रहती है की रिश्तेदारी में एक सुशील व सुयोग्य लड़का है। चमेली उसकी भी मुँह बोली बहन है। अगर आप कहो तो कल अपनी बेटी को मेरी बहन के घर रम्पुरा भेज देना और वही बातचीत हो जायेगी। आशा देवी की बातों पर विश्वास करते हुये अपनी लड़की को रूद्रपुर भेज दिया। जिसके बाद उसकी लडकी घर फटे हुये कपड़ों व उसके शरीर पर काफी चोटें थी बुरी हालत में वह घर पहुँची। जब पुत्री से पूछा कि ये सब कैसे हुआ तब पुत्री ने रोते हुये बताया कि वह जब मुह बोली मौसी के यहां रम्पुरा गयी थी तब उनके द्वारा उसे एक व्यक्ति से मिलवया गया जो काफी उम्र दराज था। उसे देखकर शादी से मना कर दिया। इतना सुनते ही चमेली, उसके साथ सुनील व चमेली का भतीजा योगेश पुत्र रामकुमार ने उसेे एक कमरे में बन्द करके उससे मारपीट शुरू कर दी और कहने लगे कि हम जिससे कहेंगे उसी से शादी करनी पडेगी अन्यथा जान से खत्म कर देगे। पुत्री ने बताया उसे कमरे में बन्द करने के बाद बाहर उसकी मुँह बोली मौसी किसी से फोन से बात कर रही थी कि तुम्हारी और हमारी जो पहले बात हुई थी उसके अनुसार तुमने 65 हजार रुपये दिये है और अब तुम बकाया 35 हजार रुपये लेकर आओ और इस लड़की को ले जाओ। क्योकि तुम्हारा मेरा सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ था। जिके बाद वह बमुश्किल अपनी जान बचाकर घर पहुँची। तब से वह व उसकी पुत्री काफी डरी सहमी है। उक्ल लोग तब से लगातार धमकी दे रहे है यदि इसकी शिकायत ं पुलिस में दी तो हम झूठे मुकदमें में फसवा देगे। कोर्ट केआदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दज कर जांच शुरू कर दी है।
Manpreet Singh
संपादक