जनपद ऊधम सिंह नगर में साईबर ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं। जन जागरूकता अभियन चलाने के बावजूद आये दिन लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। रुद्रपुर में एक और मामले में एक खाता धारक के खाते से ऑनलाईन 99999उड़ा लिये। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में अनिल दसौनी पुत्र गोपाल सिह दसौनी निवासी शांतिपुरी नम्बर दो ने कहा है कि 18 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके एकाउण्ट से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 99,999 रूपये निकाल लिये है। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Manpreet Singh
संपादक