त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही शहर में झांसा देने वाला महिला गैंग भी सक्रिय हो गया है। घटना को अंजाम देते हुए तीन महिलाओं ने ज्वैलर्स स्वामी को गहने खरीदने का झांसा दिया और मौका पाकर सोने की झुमकियों पर हाथ साफ कर दिया। इससे पहले ही ज्वैलर्स स्वामी को भनक लगती। महिलाएं फरार हो गई। सूचना मिलने पर बाजार चौकी ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। मगर कोई तहरीर नहीं आने पर पुलिस ने अपनी ओर से तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाजार चौकी इलाके के मुख्य बाजार सनातन बालिका इंटर कॉलेज वाली गली स्थित एक ज्वैलर्स की छोटी दुकान है। शनिवार की शाम को तीन महिलाएं दुकान पर आती है और दुकान स्वामी से कुछ गहने खरीदने की बात करती है। बताया जा रहा है कि जैसे ही सुनार ने महिलाओं को कुछ गहनों के मॉडल दिखाए,तो महिलाओं ने कानों की सोने की झुमकियां दिखाने को कहा और ज्वैलर्स को बातों में उलझाते हुए पहले सस्ता सा उत्पाद खरीदा और मौका पाकर सामने रखी सोने की दो जोड़ी झुमके पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गई। थोडी देर बाद जब ज्वैलर्स की नजर रखे सोने के आभूषण पर पड़ी। तो दो जोड़ी झुमकियां गायब थी। जिनकी कीमत डेढ से दो लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। रविवार की सुबह तक ज्वैलर्स द्वारा कोई भी शिकायती पत्र नहीं देने के बाद भी पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी सं दीप शर्मा ने बताया कि तहरीर नहीं आने के बावजूद भी पुलिस सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर संदिग्ध म हिलाओं की तलाश करेगी,क्योंकि त्योहारी सीजन में महिला सक्रिय नहीं हो। इसका जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।