जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में पारिवारिक कारणों के चलते एक टैक्सी चालक ने जहरखाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि 40 वर्षीय सुनील शर्मा पुत्र विधा सागर निवासी संजयनगर खेड़ा ने शुक्रवार शाम को कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों द्वारा उसे उपवार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार कराने के बाद ं चिकित्सक ने उसे कहीं और जगह पर ले जाने की सलाह दी। लेकिन परिवार के लोग उसे घर ले आए। इसी बीच परिवार के किसी सदस्य ने 112 पर पुलिस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप थानेा निरीक्षक सुंदरम शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद सुनील को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक टैक्सी चालक था और तीन पहले ही घर लौटा था। उसकी दो लड़की एक बेटा है। परिवार में पत्नी अमृता शर्मा के अलावा वृद्ध मां सुशीला शर्मा भी है। परिजनों का आरोप है कि पत्नी आये दिन क्लेश करती और कल भी दोनों के बीच क्लेश हुई । इधर मोहल्ले वालों का कहना है कि पत्नी का व्यवहार पति या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ठीक नहीं रहा है । आये दिन विवाद होता है। संभवतया इसी कारण सुनील ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी।
Vikas Kumar Verma
संपादक