जनपद ऊधम सिंह नगर के महानगर रुद्रपुर के सिडकुल की एक फैक्टरी में कार्यरत युवक से एक युवती ने पहले दोस्ती की, फिर सगाई की रस्म। बाद युवक से हजारों रुपए ठग कर शादी से इंकार कर दिया। युवक ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

सिडकुल की बड़वे कंपनी में कार्यरत अभिषेक कुमार पुत्र सत्यभान सिंह निवासी ट्रांजिट कैंप ने एसएसपी को दिए पत्र में कहा कि उसकी मुलाकात महोबा निवासी ममता सिंह से हुई। आरोप है कि ममता ने दोस्ती की और फिर उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। उसने अपने परिवार वालों को यह बात बताई तो परिवार वालों ने ममता की दीदी से बात करके रिश्ता पक्का कर दिया। इस बीच सगाई की रस्म भी हो गई
आरोप है कि ममता ने पहले 20 हजार रुपए की डिमांड की तो उसने रुपए महोबा जाकर दे दिए। इसके बाद ममता ने फिर दस हजार रुपए की डिमांड की तो उसने रुपए देने से इंकार कर दिया। जिस पर ममता ने शादी से इंकार कर दिया। उसने रुपए लौटाने को कहा तो ममता ने कुछ लड़कों से जान से मारने की धमकी दिलवाई। उसने कार्यवाही की गुहार लगाई है।