किच्छा। स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा-पंतनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। राज्य सरकार के सहयोग से कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है जिनका लाभ निकटतम भविष्य में जनता को मिलेगा। विधायक ने पंतनगर में विधायक निधि की 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 सड़कों का लोकार्पण किया।
विधायक शुक्ला ने कहा कि वे किच्छा-पंतनगर विधानसभा के विकास के लिए वचनवद्ध हैं। क्षेत्र में चौमुखी विकास के अपने वादे पर खरा उतरते हुए उन्होंने कई विकास कार्य कराए हैं। जिनमें मॉडल डिग्री कॉलेज, पेयजल योजना से बंडिया में पानी की बड़ी टंकी का निर्माण, पंतनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति, सिरौली तथा लालपुर को नगर पंचायत बनाने तथा नगला को इसकी स्वीकृति दिलाने समेत किच्छा-नगला मार्ग के लिए धन की स्वीकृति कराने के विकास कार्य अहम हैं। उन्होंने पंतनगर की इंदिरा कॉलोनी में 6 लाख की लागत से मुख्य मार्ग से वाल्मीकि बस्ती की 300 मीटर आंतरिक मार्ग पर खड़ंजा निर्माण, झा कॉलोनी में 5 लाख की लागत से बाबू के घर से लल्लन के घर तक 100 मीटर सीसी सड़क का निर्माण, 4 लाख की लागत से 4एच क्लब में 200 मीटर खड़ंजा निर्माण समेत 10 लाख की लागत से मस्जिद कॉलोनी में मुख्य चौक से मोनू गुप्ता के घर तक 200 मीटर मार्ग व नाली को जनता को समर्पित किया। इस दौरान अनिल यादव, महेंद्र कुमार, शशिकांत मिश्रा, रामू यादव, पिंकी डीमरी, लक्ष्मी डीमरी, नरेंद्र कुमार, मोनू गुप्ता, धर्म सिंह यादव, गोरख सिंह, दुर्गेश कुमार, सुनील यादव, श्रीकांत भारती, राजेंद्र भट्ट, संतोष, नितिन, मनीष, भीम सिंह भंडारी, नेभू लाल यादव, राजू ठाकुर आदि मौजूद थे।
