रुद्रपुर। कहते हैं सच्ची लगन और मेहनत से हर मुकाम हांसिल किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया रुद्रपुर के मनोज सरकार ने। यूं तो रुद्रपुर के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में रहने वाले मनोज सरकार आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खेल जगत में उन्होंने जो मुकाम हांसिल किया है वह हर कोई जानता है। लेकिन टोक्यो पैरा ओलंपिक गेम्स के दौरान बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने देश के साथ ही राज्य और अपने जिले का नाम भी रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जहां देशवासियों को गर्व है वहीं उत्तराखण्ड में खुशी की लहर है। उनके शहर रुद्रपुर में जश्न का माहौल है तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोज सरकार को बधाई दी और फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि उन्होंने देश और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद मनोज गदगद हैं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को भी दिया।
