रुद्रपुर। टोक्यो पैरा ओलंपिक गेम्स में बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान जहां लोग उन्हें फोन पर बधाई दे रहे हैं वहीं उनके आवास पर भी खुशी जताने वालों का तांता लगा हुआ है। यही नहीं मनोज की उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमी एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी क्रम में डिसेबल्ड स्पोटिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने मनोज सरकार द्वारा टोक्यो में आयोजित पैरा ओलम्पिक के बैडमिंटन खेल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हर्ष व्यक्त करते हुए काशीपुर मार्ग स्थित आनंदम गार्डन में मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने कहा कि पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार पूर्व में भी देश.विदेश की कई प्रतिष्ठित स्पर्धाओं में पदक जीतकर राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। उन पर आज हर देशवासी गर्व महसूस कर रहा है। श्री चुघ ने कहा कि मनोज सरकार के टोक्यो से घर वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। श्री चुघ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। जिसकी बदौलत पिछले कुछ वर्षों में देश के खिलाड़ियों ने विश्व की कई खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने कहा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार से देश का युवा प्रेरणा लेगा और भविष्य में अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगा। श्री चुघ ने मनोज के परिजनों को भी बधाई दी। इस दौरान एसोसिएशन महासचिव हरीश चौधरी, गिरीश कुमार पाल, राज कोली, सौरभ गुप्ता, बलविंदर सिंह, बलवीर सिंह, दीपक राणा, अजीत मंडल, प्रदीप पाल, हनी रुहेला व गोबिन्द दिवाकर आदि मौजूद थे।


