भाजपा के राज में महंगाई में अप्रत्याशित वृद्धि, बढ़ती बेरोजगारी, तीन काले कृषि कानून और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन आज किच्छा में रोड़ शो से निकालकर जनता से रूबरू हुए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर आयोजित जनसभा में अपार जनसमूह को संबोधित किया – प्रीतम सिंह (नेता प्रतिपक्ष), उत्तराखंड विधानसभा ।
इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव , चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पांडे सिंह व राजेश धर्माणी कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत , भुवन कापड़ी,तिलक राज बेहड़ एवं डॉ0 जीत राम उपनेता करन महरा, कोषाध्यक्ष आरेन्द्र शर्मा तथा स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।