लखीमपुर, उत्तरप्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसान भाईयों पर भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा कार चढाकर किसानो की हत्या के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला डीडी चौक रुद्रपुर में दहन किया । आम आदमी पार्टी कठोर शब्दों में निंदा करती है और इस हत्याकांड के आरोपी सांसद विजय मिश्रा व उसके बेटे सहित सभी आरोपियों पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई करने की मांग करती है । आप नेता नंदलाल ने कहा कि हिंदुस्तान की शान मजदूर और किसान है इनके ऊपर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी । शहीद हुए किसानों को आम आदमी पार्टी की तरफ से हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । किसानों की शहादत खराब नहीं होने दी जाएगी । किसान 10 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं किंतु हठ धर्मी सरकार सुनने को राजी नहीं है ।
भारतीय जनता पार्टी ने तीनों काले कानून किसानों के ऊपर थोपे हैं और यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह गोबर नहीं देसी घी है । किसानों को यह नहीं चाहिए । पूंजीपतियों के हित के लिए बनाया गया कृषि कानून किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा । आम आदमी पार्टी किसान संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी इस लड़ाई में पूरी भागीदारी निभा रही हैं और निभाएगी । भाजपा के लोग किसान बिल की खूबियों के बारे में पूंजी पतियों को बताएं किसानों को नहीं । जिस बिल को किसान के उद्धार के लिए आप बता रहे हो वह वाकई में किसानों को गुलाम बनाने की नीति है तीनों कृषि काले कानून भारतीय जनता पार्टी को वापस लेने ही होंगे । केंद्र सरकार हठधर्मिता को छोड़ें और किसान संगठनों से बात करें ।
Manpreet Singh
संपादक