आज प्रातः रामलीला कमेटी एवं श्री रामनाटक क्लब के समस्त पदाधिकारीगण व सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पांच मंदिर में एकत्र हुए। यहां पूजा अर्चना के बाद मुख्य रामलीला में श्री रामचन्द्र जी का किरदार निभा रहे मनोज अरोरा व श्री हनुमान जी का किरदार निभा रहे सुशील गाबा नें जय श्री राम, जय वीर लक्षमण, सीता मैया की जय व जय वीर हनुमान जी के जयघोष के साथ ध्वज़ उठाया।

रामलीला कमेटी व श्री रामनाटक क्लब के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर परिक्रमा के तहत श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामलीला ग्राउंड में पहुँचा गया। वहां धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के पश्चात ध्वज स्थापित किया गया । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को रात्रि 8:30 बजे से श्रीरामलीला का मंचन प्रारम्भ होगा। उन्होनें नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में श्री रामलीला ग्राउंड पहुँचकर प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन के साक्षी बनें

इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा , उपाध्यक्ष विजय जग्गा, सुभाष खंडेलवाल, मंच सचिव केवल किशन बत्रा, अमित अरोड़ा बॉबी, राकेश सुखीजा, महावीर आजाद , केवल किशन बत्रा , हरीश धीर, श्री राम नाटक क्लब के महामंत्री गौरव तनेजा, डायरेक्टर हरीश सुखीजा, आशीष ग्रोवर आशु , सौरभ राज बेहड़, मनोज मुंजाल, मनोज अरोड़ा, प्रेम खुराना, मोहन लाल भुड्डी, विशाल भुड्डी, सुशील गाबा , सचिन मुंजाल, गौरव गाँधी, राजकुमार कक्कड़, रमन अरोरा, सचिन मुंजाल, अनिल तनेजा, वैभव भुड्डी, विशु गगनेजा, अमित कुमार, संजीव आनंद, नरेश छाबड़ा, गुरशरण बब्बर, अमन गुम्बर, नरेश ठेकेदार , रामकृष्ण कनौजिया , गोगी नरूला, कुक्कू शर्मा, गोला इदरीसी , कपीश सुखीजा, राजा, राहुल सक्सेना, मोहन अरोरा, विशाल अनेजा, रवि चोपड़ा, सनी घई, नीतीश धीर, अश्मन अरोरा, आयुष्मान सुशील गाबा आदि उपस्थित थे