दीपावली त्यौहार को लेकर सतर्कता दिखा रही जनपद की एसओजी व पुलिस टीम के हाथ पटाखों का अवैध भंडार लगा है। जनपद के गदरपुर क्षेत्र में पटाखों का अवैध गोदाम से अवैध पटाखों को जब्त कर टीम आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर की एसओजी टीम ने गदरपुर में छापा मारकर एक जगह से पटाखों का अवैध भंडारण पकड़ा है। पटाखों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जाती है। ऊधम सिंह नगर द्वारा तहसीलदार गदरपुर देवेंद्र सिंह बिष्ट के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर गदरपुर क्षेत्र में राजकुमार पुत्र कर्म चंद निवासी भैंसिया सूरजपुर गदरपुर के अवैध पटाखों के गोदाम पर छापामारी की गई। मौके पर एक करोड़ रुपए के पटाखों का भंडारण आबादी क्षेत्र में किया गया था। वही गोदाम स्वामी राजकुमार ने बताया कि उक्त गोदाम अशोक छाबड़ा पुत्र श्री अर्जुन लाल छाबड़ा निवासी वार्ड नंबर 1 गदरपुर का है, जिन्हें मौके पर बुलाया गया जो गोदाम में रखे पटाखों के कागज नहीं दिखा पाया मौके पर फर्द बनाकर गोदाम को सील कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा अवैध पटाखों के भंडारण की जांच की जा रही है।