दुख की घडी में साथ खडी है आप,आपदाग्रस्त इलाकों में लगातार आप कार्यकर्ता कर रहे हैं मदद
प्रदेश में आई भीषण आपदा के दौरान आप पार्टी कार्यकर्ता आपदाग्रस्त इलाकां में पहुंचकर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के आहवाहन पर सभी आप कार्यकर्ता जगह जगह पहुंचकर पीडितों को हर संभव मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जब राज्य सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए ,तो आप पार्टी के नेता आपदा पीडित लोगो ंके लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं।
रुद्रपुर में आप नेता नंदलाल ने आज विवेक नगर वार्ड नंबर 8 में आपदा पीडित लोगों के लिए आप की रसोई शुरु की है , जहां सैकडों लोगों के लिए वो भोजन तैयार करवाते हैं ,और फिर पंडाल लगाकर खुद अपने हाथों से खाना बांटते हैं। आपदा के बाद जब सरकार और प्रशासन पीडितों के घरों तक नहीं पहुंचा ,तो नंदलाल जी ने ये बीडा उठाया और सभी पीडितों के लिए भोजन की व्यवस्था की। वो भोजन बांटने के लिए जरुरत मंद लोगों को फल आदि भी दे रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।
आप पार्टी का हर कार्यकर्ता इस समय आपदा पीडितों की मदद में लगा हुआ है। सभी लोग तन मन धन से आपदाग्रस्त इलाकों में जाकर पीडितों की सेवा कर रहे हैं। इस मुहिम में आशीष गुप्ता रमन अरोरा, बी एल चोमवाल, नीरज गुप्ता, आनंद मेसी, महानंदम, राजू पांडे,धर्मेंद्र, जितेंद्र, श्री चंद आदि लोग सहयोग दे रहे हैं