प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए जहां देहरादून के कुछ इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। तो वहीं ऊधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी जनपद के सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सामाजिक दूरी का पालन कराएं और मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कोतवाली, थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा भीड़ न लगने दें। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करवाएं और मास्क ना लगाने वालों पर आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण के मद्देनजर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 की गाइड को फॉलो करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव को लेकर जिला पुलिस भी प्रयासरत है, जिसमें आम लोगों का सहयोग अति आवश्यक है।