ऊधम सिंह नगर के पंतनगर रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक लोहाघाट पिथौरागढ़ निवासी 50 वर्षीय दिवान सिंह पुत्र पूरन सिंह 15 दिन पहले ही रूद्रपुर आया था। वह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था।
बताया जाता है कि फैक्ट्री कुछ समय से बंद चल रही है। बीती शाम ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री में दिवान सिंह की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जानकारी मृतक के परिजनों को दी। फिलहाल मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।