जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज जायडस कंपनी को खोलने व 1200 श्रमिकों की कार्यबहाली की मांग करते हुए कर्मचारियों ने जायडस कंपनी गेट पर 219वें दिन भी धरना जारी रखा। पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने भी कर्मचारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर जायडस कर्मचारियों के साथ भैंस के आगे बीन बजायी । आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन सुनवाई नहीं कर रहा है। जबकि राज्य सरकार ऐप पर पढ़ें को अवैध घोषित कर चुके है। इसके बाबजूद कंपनी में न ता उत्पादन शुरू हुआ और उनकी कार्यबहाली भी नहीं हुई। आंदोलनरत कर्मचारी रविवार को धरना स्थल पर भैंस लेकर आये । उसको फूलों की माला पहनाकर उसके समक्ष बीन बजायी । आरोप लगाया कि तमाम आदेशों के बाद भी कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हुई। प्रबंधन तानाशाही पर उतरा है और श्रम विभाग मौन है। सुनवाई नहीं होने के कारण वह भैंस के आगे बीन बजाने को मजबूर हैं। निर्णय लिया गया कि सुनवाई नहीं होने पर देहरादून कूच करेंगे।
Vikas Kumar Verma
संपादक