जनपद ऊधम सिंह नगर में भाजपा मण्डल अध्यक्षो घोषणा के बाद रविवार को बगवाड़ा स्थित जिला कार्यालय जिला उधम सिंह नगर के सभी मण्डल अध्यक्षो का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित एव वंदे मातरम गीत गाकर हुआ ओर सभी मण्डल के अध्यक्षो को फूल मालाओ ओर शाॅल ओढ़ाकर समानित किया। स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश से मुख्य रूप से आये प्रदेश के महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन की रचना करते हुए प्रदेश से लेकर मण्डल स्तर तक घोषणा कर दी है और मण्डल की इकाई से लेकर बूथ तक कि इकाई का गठन होना शेष है , बिष्ट ने बताया आगामी 30 जनवरी तक प्रदेश नेतृत्व ने बूथ शक्ति केंद्र तक तक टीम गठन का लक्ष्य रखा है । उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र है कि बूथ जीता चुनाव जीता के साथ लगातार जनता के बीच मे कार्य करती रहती है और निश्चित रूप से प्रदेश में निकाय चुनाव आने वाले हैं जिसके मध्यनजर संगठन की रचना की जा रही है और उसके बाद देश मे लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके लिये भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अपनी कमर कस ली है और हमको विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ के कार्यकताओ के दम पर लोकसभा निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी। बैठक में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी पुष्कर काला ने भी कार्यकताओ को कहा आगामी 29 जनवरी को प्रदेश की कार्यसमिति होनी है और उसके बाद जिले से लेकर मण्डल स्तर तक कि कार्यसमिति होगी उन्होंने बताया 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम भी हर विधानसभा में होना है जिसको लेकर तैयारी पूर्ण कर ले और जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चो के साथ संवाद होगा और जिसमें परीक्षा में तनावरहित रहने का मंत्र प्रधानमंत्री द्वारा दिया जायेगा । प्रभारी काला ने बताया कि भाजपा में पूरे साल लगातार राष्ट्रवाद के संकल्प को लेकर सदैव जनता के बीच मे लगी रहती है और यही कारण है कि देश से लेकर अनेको प्रदेशो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। काला ने कहा गुजरात चुनाव की तर्ज पर पन्ना प्रमुख तक कि योजना को लेकर हमने कार्य करना है , उन्होंने कहा हर 15 लोगो के पन्ने पर पार्टी अपना प्रमुख बनाएगी निश्चित रूप से गुजरात चुनाव की प्रचंड विजय का मंत्र यही रहा कि पन्ना प्रमुख की योजना पर कार्य करना जिसके बल पर प्रदेश में निकाय ओर देश मे लोकसभा चुनाव लड़े जायेगें । इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने सभी मण्डल अध्यक्षो को उनके उज्जवल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं दी और कहा के मण्डल का अध्यक्ष संगठन की महत्वपूर्ण कढ़ी है और आपके सभी के सुझावों से ही आने वाले चुनाव की रचना बननी है। वही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कहा भाजपा में हर कार्यकर्ता का समान है जिसका उद्धरण वह स्वयं है पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में उनपर विश्वास व्यक्त किया और जनता के सहयोग से रुद्रपुर में प्रचंड जीत हासिल की, उन्होंने कहा भाजपा पार्टी में कार्य करने वाला देश के नेतृत्व से लेकर प्रदेश तक का नेतृत्व कर रहा है। स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सह प्रभारी गुरविंदर चंडोक, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश मंत्री लीलावती राणा, हेमा जोशी, दिनेश आर्य, मेयर रामपाल, नेत्रपाल मौर्य, उत्तम दत्ता , सुरेश परिहार, अमित नारंग, सतीश गोयल, राजेश तिवारी, इंद्रपाल, रामप्रकाश गुप्ता, परवेज खान, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, अक्षय अरोरा, हरीश भट्टð, मनमोहन सक्सेना, अनिल यादव, आदेश चैहान, उमेश मिश्रा, विष्णु प्रामाणिक, ध्रुव सिंह राणा, सोमनाथ मौर्य, जीवन धामी, विक्रम भाट,, विमला बिष्ट शालनी बोरा, रश्मि रस्तौगी, फरजाना बेगम, मयंक कक्कड़,मोहिनी पोखरिया, नीता सक्सेना, आयुष चिल्लाना, विजय डे, राधेश शर्मा, तरनजीत, देवी मण्डल श्वेता मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।
Vikas Kumar Verma
संपादक