जनपद ऊधम सिंह नगर रूद्रपुर के फौजी मटकोटा बिजली घर के पास विद्युत करेंट से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुयी हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे मटकोटा पावर हाउस में अचानक फॉल्ट हुआ।पावर हाउस में मौजूद कर्मचारियों ने बाउंड्री के बाहर जाकर देखा तो तारों के बीच में एक युवक का झुलसा हुआ था। कर्मचारियों ने आनन -फानन में पुलिस को सूचना दी। सिडकुल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। सिडकुल पुलिस का कहना है की शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक की उम्र 30 से 35 के बीच बताई जा रही है।
Manpreet Singh
संपादक