जनपद ऊधम सिंह नगर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए जनपद में पुलिस नई पहल शुरू करने जा रही है जिसमें अब पुलिस जगह-जगह ट्रैफिक चौपाल का आयोजन करेगी। जिसमें चौपाल के माध्यम से लोगों की राय जानी जाएगी और सड़क हादसों में किस तरह से कमी लाई जा सकती है इस पर चर्चा की जाएगी। साथ ही यातायात व्यवस्था किस तरह से दुरुस्त हो इसकी भी चर्चा ट्रैफिक चौपाल के माध्यम से ग्राम, कस्बो और शहर में की जाएगी। बता दें इससे पहले सड़क हादसों पर लगाम लगाने को लेकर और लोगों को जागरूक करने को लेकर जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे थे। स्कूलों में भी पुलिस छात्र और छात्राओं को जागरूक कर रही थी। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के चालान की कार्रवाई भी लगातार की जा रही है। लेकिन बावजूद इसके उधम सिंह नगर जनपद में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते अब पुलिस प्रशासन ट्रैफिक चौपाल का आयोजन करेगा। आम जनमानस से बात करने के बाद सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों की राय ली जाएगी और किस तरह से यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाए और सड़क हादसों में कमी लाई जाए इसको लेकर गांव, कस्बो में ट्राफिक चौपाल के माध्यम से चर्चा की जाएगी।
Manpreet Singh
संपादक