जनपद ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर तलपुरी नंबर-एक में जंगली हाथियों ने लगभग एक दर्जन छोटी जोत के किसानों की तैयार धान की फसल को नष्ट कर दिया। किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग करते हुए वन क्षेत्र पीपलपड़ाव रेंज में आबादी की ओर से सोलर फेंसिंग तारवाड़ करने की मांग की है। छोटी जोत के किसान महेशानंद जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर तिलपुरी न.-एक दर्जन छोटी जोत के किसानों ने नष्ट हुई धान की फसल के मुआवजे एवं आबादी की ओर से सोलर फेंसिंग तारवाड़ करने की मांग की है, जिससे भविष्य में जंगली जानवरों द्वारा फसलों व जनहानि के नुक्सान को रोका जा सकता है। ज्ञापन भेजने वालों में माला जोशी, राम सिंह बिष्ट, दीपू नयाल, संजीव जोशी, रमेश, भक्तू सिंह, मोहन सिंह नयाल, सुरेश, जग्गू जोशी, भोपाल सिंह नयाल, हयात सिंह मेहता, मंगल सिंह कोरंगा आदि थे।
Manpreet Singh
संपादक