रूद्रपुर में गदरपुर रोड पर शनिवार सुबह गेहूं से लदी ओवर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से गेहूं की बोरिया सड़क पर फैल गयी। इससे काफी देर तक हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेहूं की बोरियों और वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार गदरपुर से रूद्रपुर जा रही गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्राली सोबती होटल के पास सड़क पर पलट गयी। इससे सड़क पर गेहूं की बोरियां फैल गयी और जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच वाहन को हटवाया। दुर्घटना का कारण ओवलोडिंग माना जा रहा है। हालांकि हादसे में किसी के के हताहत होने की खबर नहीं हैं। सूचना पर गेहूं का मालिक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दूसरी ट्राली मंगवा कर गेहूं की बोरियां भरवाई। बताया जाता है कि गेहूं किसी चक्की पर भेजा जा रहा था।
Manpreet Singh
संपादक