ऊधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लाखों का लीसा वाहन से ले जाते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस देर शाम रामनगर रोड स्थित केला मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन संख्या यूके 14सीए 1661 रामनगर की तरफ जा रहा था की पुलिस ने उसे रोक कर जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 270 कनस्टर अवैध लीशा बरामद हुआ। पुलिस ने मनोज सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी हाउस नंबर 215 बिठौरिया नंबर 1 ब्लॉक के पास थाना मुखानी नैनीताल और गौरव चंद्र पुत्र रोशनलाल निवासी वार्ड नंबर 14 इंदिरा नगर थाना हल्द्वानी हाल देवल चौड़ हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने अभियुत्तफों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 26/52 फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्यवाही की। कर अभियुत्तफ गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुत्तफ यह लिसा ऋषिकेश से हल्द्वानी लेकर जा रहे थे।
Vikas Kumar Verma
संपादक