रुद्रपुर की नाबालिग को बहला-फुसलाकर बरेली का एक युवक भगा ले गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि नाबालिग अपने साथ 15 तोले सोने के जेवरात समेत नगदी लेकर गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में रुद्रपुर स्थित एक परिवार ने तहरीर में बताया था कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी नाबालिग पुत्री को बरेली का ही एक युवक भगाकर ले गया है। वह अपने साथ 15 तोले के जेवरात दो सोने के सिक्के तथा चांदी का करीब 10 तोला जेवरात एवं घर में रखे करीब 1500 रुपये भी अपने साथ ले गयी है। बताया कि घर पर ही रिश्तेदार यानि साढू की पत्नी के भी गहने रखे थे। पुत्री की तलाश हर जगह की, लेकिन कहीं नहीं मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।