जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह ने देहरादून में शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने शहर में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की। साथ ही नजूल नीति के सरलीकरण का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा वर्ष 2019 की बोर्ड बैठक में सिंचाई विभाग की 24.68 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर पार्किंग, वेंडिंग जोन और शापिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने की बात कही। इस पर शहरी विकास मंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस मामले में शहरी विकास मंत्री को सौंपे ज्ञापन में मेयर ने कहा कि वर्ष 2018 में नगर निगम रुद्रपुर का परिसीमन हो जाने के बाद वर्तमान में 20 वार्ड से बढ़कर 40 वार्ड हो गए हैं। इससे निगम के क्षेत्रफल व आबादी में कई गुना वृद्धि हुई है। परिसीमन में सम्मिलित किए गए ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सड़कों का चौड़ीकरण कर सर्फेंसिंग का कार्य एवं नव निर्माण किया जाना है। जलभराव की समस्या से निपटने एवं पानी की समुचित निकासी के लिए बड़े नाले एवं नालियों का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा संपर्क मार्गों के लिए विभिन्न नाले-नालियों के ऊपर पुलिया इत्यादि का निर्माण जाना है।