जनपद ऊधम सिंह नगर जिलामुख्यालय रुद्रपुर के सिडकुल में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए जा रहे मजदूरों के शोषण के विरोध में इन्टरार्क मजदूरों का धरना-प्रदर्शन कई अब तक जारी है। श्रमिको ने निकले गये 500 श्रमिकों को किच्छा प्लांट में नियुक्ति नहीं देने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। इस मामले में इन्टरार्क मजदूर संगठन पंतनगर के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने कुछ श्रमिको को किच्छा प्लांट में नियुक्ति दी है जबकि यूनियन से जुड़े श्रमिकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि मांगीं का जल्द समाधान नहीं होने पर निर्णायक आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
Manpreet Singh
संपादक