केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जन-आधार ‘‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान’’ योजना कुछ लोगों के लिए कामधेनु गाय बन गई है। हमारी टीम को एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें सरकारी कार्यालय में सरेआम आधार कार्ड को संशोधन के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा हो रहा है। मामला जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर का है। इन दिनों आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के नाम पर जमकर अवैध वसूली खेल खेला जा रहा है। और अधिकारियों की अनदेखी के कारण बिचौलियों की चांदी हो रही है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
ताजा मामला ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय में एक सरकारी कार्यालय का है। जहां 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे का आधार कार्ड बनाया तथा पुराने आधार कार्डो को अपडेट किया जाता है। जानकारी के अनुसार नए आधार कार्ड को डाटा ऑपरेटर को निशुल्क करना होता है और पुराने आधार को अपडेट करने के लिए एक निर्धारित शुल्क तय है। लेकिन सरकारी कार्यालय में बैठी एक महिला डाटा ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के नाम पर रोजाना हजारों रुपए की अवैध वसूली कर रही है। जिला मुख्यालय के सरकारी कार्यालय में चल रहे इस अवैध खेल का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचा है जिसमें मोहतरमा ऑपरेटर आधार कार्ड अपडेट करने के बाद ग्राहक से पैसों के लिए वार्निंग करते सुनाई दे रही है। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक महिला डाटा ऑपरेटर बिना किसी सश्य और ठोस आधार के पुराने आधार कार्ड को अपडेट कर रही हैं। वसूली का अवैध खेल लगातार अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहा है। जानकारी तो यह भी बताती है कि मोहतरमा डाटा ऑपरेटर रोजाना आधार कार्ड धारकों से हजारों रुपए की अवैध वसूली करती है।