ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में गुरुनानक डिग्री कॉलेज के खिलाफ सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को गुरुनानक डिग्री कॉलेज के बाहर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता सौरभ राठौर के साथ तमाम छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सौरभ ने बताया कि डिग्री कॉलेज की एक छात्रा ज्योति ने बीएससी करने के बाद बीएड में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन फीस 11 हजार रुपये दी थी। इस बीच उसका किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश मिल गया है। जिसके बाद वह कॉलेज में रजिस्ट्रेशन फीस लेने के लिए गई थी, लेकिन फीस वापस नहीं हुई। तीन दिन पहले डिग्री कॉलेज के छात्र नेता गुरुनानक डिग्री कॉलेज पहुंचे और उन्होंने प्रधानाचार्य भावना कपूर से फीस वापस करने के लिए कहा। सौरभ ने बताया कि इसके बाद प्रधानाचार्य ने उनसे पांच हजार रुपये वापस करने के लिए कहा। आश्वासन के बाद वह लोग वापस चले गए। उसके बाद छात्रा की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लौटाई गई। इसके बाद छात्र नेताओं के खिलाफ लिखित में डिग्री कॉलेज में शिकायत की गई। इस पर मंगलवार को छात्र नेता भड़क गए और गुरुनानक कॉलेज के गेट के बाहर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक गहमा-गहमी होने के बाद स्टाफ ने 1000 रुपये छोड़कर 10 हजार रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। जबकि शिकायत का लिखित लेटर वापस लेने के लिए भी कहा। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने डिग्री कॉलेज को पत्र भेज दिया है। प्रदर्शन में छात्र नेता रचित सिंह, पुनीत, वॉबी गुप्ता, आकाश, अभिषेक सिंह, अंकित आदि मौजूद रहे।
Manpreet Singh
संपादक