जिलामुख्यालय रुद्रपुर में मोबाइल माध्यम से की जा रही साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को मोबाइल पर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताते हुए खाताधारक से अपना बैंक क्रेडिट कार्ड खोलने को कहा और उसके खाते से हजारों की रकम निकाल ली। पीड़ित व्यक्ति द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। रपट में धर्मेन्द्र काण्डपाल पुत्र स्व. विश्वम्भर काण्डपाल निवासी शान्तिपुरी नम्बर एक नए कहा है कि गत 5 अप्रैल की शाम उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया तथा उसने स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताया। कोई सुविधा एक्टिवेट होने का हवाला देते हुए उसने ं॰पेबंतके.पद वेबसाइट खोलने को कहा तथा मेरे एक्सिस बैंक खाते से 67301 रूपये धोखे से निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Manpreet Singh
संपादक