रुद्रपुर के छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग के गेट के पास एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ चहलकदमी करती हुई दिखाई दी है। जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल है। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए लोगों को झाड़ियों के आस पास अकेले ना जाने की हिदायत दी है। रुद्रपुर हल्द्वानी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग छतरपुर 107 नंबर गेट पर गेट मैन सुखदेव देर रात्रि में डड्ढूटी में तैनात थे। रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे एक बाघिन अपने दो शावको के साथ टहलती हुई नजर आई। जिसकी फोटो उसने अपने मोबाइल में कैद कर ली। जिसके बाद उसने अपने रेलवे वाट्स एप के ग्रुप में इसकी सूचना दी। मामले की सूचना वन विभाग को मिलते ही विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही लोगो से दिन और रात्रि में झाड़ियों के पास अकेले ना जाने की अपील की जा रही है।
Manpreet Singh
संपादक