दीपावली के अवसर पर सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा द्वारा गदरपुर आवास विकास स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को दीपावली सहित आने वाले त्यौहारों की बधाई दी, वही पत्रकार वार्ता के दौरान गदरपुर विधानसभा के विधायक द्वारा आपदा पीड़ित लोगों के नाम पर अपने ही भाजपा कार्यकर्ताओं को सहायता राशि का चेक वितरित किये गए जबकि जरूरत मन्द व आपदा पीड़ित लोग सिर्फ और सिर्फ सहायता का इन्तेजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों आई भारी बारिश के कारण कई लोगो ने अपने आशियाने गवां दिए वहीं क्षेत्रीय विधायक जोकि प्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी हैं उन्होंने अपने ही क्षेत्र की आपदा पीड़ित जनता का माजक बनाकर रख दिया, पीड़ित आज भी सहायता राशि के इन्तेजार में हैं जबकि अरविंद पांडेय अपने कार्यकर्ताओं को चैक बांटने में व्यस्त हैं, वहीं क्षेत्रीय विधायक द्वारा कोरोना काल का बचा हुआ व अवैध तरीके से जमा किया खराब राशन आपदा पीड़ितों को बांटकर उनकी मजबूरी का माजक बना कर रख दिया। शिल्पी अरोड़ा द्वारा कहा गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार को सामने देखकर अरविंद पांडेय इस कदर बोखलाए हुए हैं कि उन्होंने आनन फानन में राजकीय इंटर काॅलेज के एक कक्ष में अपने ही कुछ कार्यकर्ताओ व पत्रकरो को बुलाकर डिग्री काॅलेज बनाने की घोषणा कर डाली लेकिन यह घोषणा भी बस एक जुमला ही साबित होगी। इस दौरान सुरेशी शर्मा व कांग्रेस नगरध्यक्ष सि(ार्थ भुसरी मौजूद थे।
Manpreet Singh
संपादक