प्रदेश की धामी सरकार पर विद्युत दामों में वृद्धि किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने नवोदय पावर हाऊस पर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार गरीबों का दोहन कर निजि कंपनी को लाभ पहुंचाने की साजिश रच रही है। नवोदय पावर हाउस के पास कांग्रेसी एकत्रित हुए। उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए धामी सीएम धामी का पुतला दहन किया। उनका कहना था कि सत्ता पर असीन होते ही सबसे पहले देश-प्रदेश में महंगाई बढ़ाकर पूंजिपतियों को ला भ पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार की तर्ज पर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने एक निजि कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए एक साल में दो बार विद्युत दामों में बेतहाशा वृद्धि की है। जिसकी व जह से वर्तमान में विद्युत बिल आसमान छू रहे है। वहीं महंगाई ने आम आदमी को संकट में डाल दिया है। ऐसे में विद्युत बिल ज्यादा होगा। तो गरीबों पर अत्याधिक आर्थिक दवाब बढेगा। जल्द ही सरकार ने विद्युत दामों में वृद्धि का फैसला नहीं बदला,तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कार्यवाहक हिमांशु गावा, सौरभ चिलाना, अर्जुन विश्वास, नवकुमार साना, अशोक मंडल, विधान सरकार, सिराज अली, पुरुषोतम अरोरा, रमेश सिंह बोरा, जयदीप गंगवार,आदेश आदि मौजूद रहे।
Manpreet Singh
संपादक