जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर रम्पुरा में एक घर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पुलिस ने बरामद किया, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए युवक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और शरीर पर चोटों के निशान के आधार पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है, जिसके चलते शिकायत के आधार पर मृतक किशन राम की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है, मामला रुद्रपुर के रम्पुरा मोहल्ले में कटोरी मंदिर के पास का है, वहीं मृतक के भाई बब्लू कोली की शिकायत के ादार पर ही पुलिस जांच में जुट गयी है।
Manpreet Singh
संपादक