जनपद ऊधम सिंह नगर के एसएसपी के आदेश पर चलाई जा रहे अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षों में बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों की सत्यापन की कार्यवाही के लिए जिले में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। जहा पाच व्यक्तियो का पुलिस एक्ट ने चालान किया गया। मंगलवार को चलाए अभियान में जिले में 23मजदूर, 15रेड़ी/ठेले वाले,38किरायदार व 18अन्य व्यक्तियों को सत्यापित किया गया तथा पांच व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। अब तक उधम सिंह नगर पुलिस ने सत्यापन की कार्यवाही के में कुल 3899मजदूर, 2531रड़ी/ठेले, 4188किरायेदार 1357अन्य व्यक्तियों का सत्यापन किया और 813व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।
Manpreet Singh
संपादक