पूर्वंचल समाज के लोकपर्व छठ महापर्व के अवसर पर प्रातःकाल भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो में छठ घाट स्थल जाकर भगवान सूर्य उपासना कर छठ माई का आशीर्वाद प्राप्त किया। शिव अरोरा ने कल्याणी नदी पर बने छठ घाट पर मातृशक्ति के साथ उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की उपासना कर समस्त क्षेत्रवासियों की तरक्की व समृद्धि की कामना की। शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से हमारी सनातन संस्कृति में छठ महापर्व का विशेष महत्व रहा है और रुद्रपुर क्षेत्र में छठ पूजा का भारी उत्साह देखने को मिलता है। शिव अरोरा ने सभी मातृशक्ति को बधाई दी जिन्होने बिना अन जल ग्रहण किये छठ माई का व्रत रखा एव छठ माई की कृपा हम सभी पर बनी रहे और सभी के सहयोग से रुद्रपुर क्षेत्र का विकास हो ऐसी भगवान से प्रार्थना है। शिव अरोरा ने रुद्रुपर क्षेत्र के खेड़ा, जगतपुरा, सुभाष कॉलोनी व प्रति बिहार क्षेत्र में छठ घाटों पर जाकर वहां मौजूद मातृशक्ति को नमन किया एव पूजा अर्चना कर छठ माई का आशीर्वाद प्राप्त किया । शिव अरोरा ने कहा छठ महापर्व के दौरान भक्तिमय माहौल अंतरमन को शान्ति देने वाला रहता है एव छठ माई की कृपा से हम सभी समाज के क्षेत्र में निरन्तर कार्य करते रहते हैं शिव अरोरा ने कहा भविष्य में आप सभी के सहयोग से जिस क्षेत्र में आवश्यक होगी पूर्णमनोयोग से कार्य करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल,मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्षद शालू पाल, पिंटू पाल, सन्तोष पाल, ललित बिष्ट, प्रमोद साहनी, एम के तिवारी, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।
Manpreet Singh
संपादक