जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने ट्रक मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मूल रूप से बकैनिया काले खां बहेड़ी बरेली निवासी 38 वर्षीय सुरेन्द्र गंगवार पुत्र कोमिल प्रसाद किच्छा के पास स्थित इंटराक फैक्ट्री के समीप रहता था और आनंदपुर स्थित मटर फैक्ट्री में काम करता था। बीती शाम वह फैक्ट्री में काम करके अपनी बाइक पर वापस लौट रहा था। इसी बीच गोकुलनगर में बाइक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
Vikas Kumar Verma
संपादक