जनपद ऊधम सिंह नगर में पुलिस विभाग की तरफ से 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एल्डिको से डिग्री कालेज तक साढ़े सात किमी दौड़ में टनकपुर के अरुण राणा, खटीमा की नीतू मौर्य ने पहला, शेरगढ़ बरेली के धर्मेंद्र कुमार, हल्द्वानी की पायल ने द्वितीय व मनोज कुमार, पलक कश्यप ने तीसरा स्थान हासिल किया।
आपको बता दे सिडकुल एल्डिको आफिस से मंगलवार को पुलिस विभाग की तरफ से मैराथन दौड़ का शुभारम्भ एएसपी क्राइम मनोज कुमार कत्याल, यातायात अपर पुलिस अधीक्षक चंदशेखर गोड़के ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया। सड़क सुरक्षा को लेकर मैराथन का आयोजन कराया गया। जिसमें राज्य के साथ ही बरेली जिले से भी युवा पहुंचे थे। मैराथन में विभिन्न विद्यालय बालक-बालिकाओं के साथ ही करीब एक हजार युवा व बुज् ने प्रतिभाग किया। करीब साढ़े सात किमी की मैराथन में टनकपुर के अरुण राणा प्रथम, शेरगढ़ बरेली जिले के धर्मेंद्र व मनोज कुमार दूसरे व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में खटीमा की नीतू मौर्य ने पहला, हल्द्वानी की पायल ने दूसरा व पलक कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ से पूर्व कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल, एसएसआइ विनोद कुमार फत्र्याल, सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, भा ऐप पर पढ़ें जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पलावदर सह औलख, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर मौजूद रहे।