ऊधम सिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से अलग अलग जगहों से चोरी हुए टुकटुक के मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि रिपोर्ट घटना के 9 दिन बाद हुई है। कृष्णा कालोनी निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हई लाल ने पुलिस को बताया कि 21 जून 2023 की रात वह रोजाना की तरह टुकटुक घर के दरवाजे के सामने खड़ा किया था। सुबह को टुकटुक गायब था। उसने टुकटुक की बहुत तलाश की, लेकिन कहीं अता पता नहीं लगा। टुकटुक स्वामी ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर टुकटुक की तलाश कर कार्रवाई की मांग की। उधर इसी कालोनी ही निवासी राजकुमार पुत्र उमाशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा गया कि 21 जून 2023 को घर के पास खड़ा टुकटुक चोरी हो गया। उसने टुकटुक की काफी तलाश की । मगर कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस ने दोनों टुकटुक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बता दें कि दोनों टुकटुक एक ही रात को चोरी हो गए और रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज हुई है।
Manpreet Singh
संपादक