उधम सिंह नगर जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अप्रैल व मई महीने का वेतन प्राप्त न होने से रोषित होकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र आर्य का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अध्यापक एवं कर्मचारी मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि गत माह अप्रैल व मई का वेतन बजट उपलब्ध होने के उपरांत भी विभाग द्वारा वेतन वितरित नहीं किया गया है। जिससे अध्यापकों एवं कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है और अध्यापकों एवं कर्मचारियों को विभिन्न बैंकों से लोन अदायगी के नोटिस प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक परेशानियों के चलते परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है वहीं कई अनिवार्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं । इसलिए आज सभी अध्यापकएवं कर्मचारी गण को एकत्र होकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचने को मजबूर होना पड़ा। इस दौरान उदय प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष के साथ महामंत्री पंकज राय, सुखबीर सिंह, नरेश सिंह, कमलाकर तिवारी, रियासत अली, चंद्रिका भारती, दीपा उपाध्याय, रितेश कुमार चौहान, निखिल कुमार, अजय कश्यप, आशीष कुमार, राजेंद्र सिंह सांगा, निर्मल बिष्ट, गोपाल सिंह, जसबीर सिंह, आशीष कुमार, ज्ञानेश शर्मा, गणेश पाल व अमित कुमार आदि मौजूद थे।
Manpreet Singh
संपादक