उत्तराखंड शिक्षा विभाग में सरकार जल्द ही बड़े परिवर्तन करने जा रही है, जहां सरकारी स्कूलों के बच्चों को सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है वहीं सरकारी स्कूलों में मास्टरों की कमी को पूरा करने के लिए भी सरकार भर्ती करने जा रही है, जिससे छात्रों की शिक्षा बाधित ना हो, यही नहीं अब सरकारी स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी शिक्षा विभाग हेल्थ कार्ड जारी करेगा, जिससे हर बच्चा अपने इलाज का खर्च भी स्वयं उठा सकेगा, इसके लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है, जी हां ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का।
उधम सिंह नगर जनपद में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे सूबे के शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने यहां पहले तो खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया, इसके साथ ही प्रदेश भर के 13 जिलों से आये खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में जीत हार महत्वपूर्ण नहीं होती, बल्कि प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है, क्योकि इससे हर खिलाडी सिखता है और भविष्य में अपने खेल में सुधार करता है, उन्होंने इस मौके पर कई अहम घोषणाएं भी की, उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों के साथ ही सम्बद्ध विद्यालयों में भी बच्चों को सरकार के द्वारा किताबों के साथ ही ड्रेस भी दिये जाएंगे, यही नहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड के माध्यमिक व इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्तराखण्ड का इतिहास यहां के वीर सपूतों की गाथाएं और संस्कृति के बारे में भी पढ़ाया जाएगा, जिससे बच्चे अपनी संस्कृति से जुडे रह सकेंगे, साथ ही प्राथमिक विघालयों के शिक्षकों को 22050 टेबलेट दिये जाएंगे, जिससे उनकी शिक्षा पद्दती में सुधार आयेगा, और 400 इण्टर मीडिट कालेजों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरु किया जाएगा, जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में गुणआत्मक सुधार आयेगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 6 लाख 85 हजार बालक बालिकाओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गयी है, और प्रारम्भिक शिक्षा के तीस हजार छात्र छात्राओं को करीब छ लाख का फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा, जब कि दस लाख की धनराशि आवंटित कर दी गयी है, इसके साथ ही कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के बच्चों को स्कूल बैग, जूता उपलब्ध कराने के लिए चौबीस करोड़ निन्यानवे लाख से अधिक की राशि जनपदों में आवंटित कर दी गयी है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद थे, उन्होंने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बात कहीं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहे।
Manpreet Singh
संपादक