रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे पर चीनी मिल के पास टायर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक टायर से भरा ट्रक धू-धू करके जल गया। घटना करीब 2 बजकर 5 मिनट की है। ट्रक का नंबर UK 06 TB 1794 है। पुलिस ट्रक में आग लगने के कारणों का पता लगा रहीं हैं। इस दौरान राहगीर करुणेश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुँची और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ देर के लिए मार्ग पर ट्रैफिक भी रोका गया था। बाद में एक तरफ का ट्रैफिक को शुरू किया गया।
Manpreet Singh
संपादक