जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा पुलिस ने बैंक रिकवरी एजेंट बन कर बाइक लूटने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई बाइक भी बरामद की। पुलिस के मुताबिकक्ष निशान पुत्र उस्मान अली की तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि बाइक केटीएम संख्या यूके 06 एजेड 1267 को दो व्यक्ति गुरुवन्त सिंह और गुरपेज सिंह जो स्वयं को बैंक कर्मी बता रहे थे और बाइक की किस्त टूटने की बात कहकर वाहन ले जाने लगे। विरोध विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की की । बाइक छीन कर ले गए। किच्छा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना एसआई विनोद फर्त्याल के सुपुर्द की गयी। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन पानी में बने पार्किग यार्ड से गुरवन्त सिंह पुत्र जीत सिंह, गुरभेज सिंह पुत्र भगवन्त सिंह को हिरासत में लिया। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फाइनेन्स की हुई गाडियों की किस्ते टूटने पर खींचकर पार्किग यार्ड लाते है और यार्ड के स्वामी अमित पाण्डे पुत्र नारद पाण्डे से मिलीभगत कर यार्ड में गाड़ी छुपा देते है। दोनों ने यह भी पुलिस को बताया कि दरऊ चौक किच्छा गये थे तो वहां एक केटीएम यूके एजेड 1267 देखी, जिसकी 1-2 किस्त टूटी होने की जानकारी हमें थी। उसके मालिक को फाइनेंस कर्मी बताया और गाड़ी देने को कहा, उसके मना करने पर बाइक छीन कर ले आये। अमित पाण्डे के साथ मिलकर इसी यार्ड में छिपाई है। पुलिस को फाइनेन्स कंपनी या बैंक द्वारा आथोराईज किया है, उसकी जानकारी नहीं दे पाए। एसपी सिटी ने बताया कि इन लोगों के पास किसी फाइनेंस कम्पनी का आथीराईज्ड लेटर नहीं था, बैंक का नो। उन्होंने बताया कि तीनों को कार्रवाई करने के बाद जेल में भेज दिया। बता दें कि मंगलवार को तीन पानी के पास यार्ड में एसओजी ने छापा मारा था।
Manpreet Singh
संपादक