जनपद ऊधम सिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु 4 दिसम्बर से दिनांक 6 दिसम्बर 2021 तक तीन दिवसीय कोविड-19 ‘मेगा वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर मे माननीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा ‘मेगा वैक्सीनेशन महाअभियान किया गया । महाअभियान के तहत इन तीन दिवसों में एक लाख से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि जनपद में वैक्सीन की पहली डोज लगभग 100 प्रतिशत लगायी जा चुकी है, जबकि अभी तक 65 प्रतिशत लोगों द्वारा वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गयी है। वृहद् महाअभियान हेतु जनपद में 300 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है।
शुभारम्भ के अवसर पर माननीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा आम-जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने हेतु अपील की गयी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका बिल्कुल सुरक्षित है, एवं प्रतिरोधक क्षमता बढाता है। कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर से पूर्व ही सभी लोग अपना एवं अपने परिवार का टीकाकरण अवश्य कराये। उन्होंने कहा कि मैने स्वयं कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ली है, और मैं अपने आप को पूर्णतः स्वस्थ्य महसूस करता हूँ। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी बहुत जरूरी है, क्योंकि यह कोविड-19 वायरस के खिलाफ शरीर में इम्युनिटी बढ़ाती है, और दूसरी डोज के 14 दिन बाद ही वैक्सीन का असर होता है।