संदिग्ध हालातों में एक विवाहिता घर पर फंदे से लटकी मिली। आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से आंवला बरेली निवासी अजय दिवाकर सिडकुल की कंपनी में काम करता है। वह परिवार के साथ आजादनगर ट्रांजिट कैम्प में किराये के मकान में रह रहा है। अजय के मुताबिक सुबह पांच बजे जब उसकी आंख खुली तो पत्नी लक्ष्मी कमरे में नहीं थी बगल वाले कमरे में जाकर देखा तो अजय दिवाकर की पत्नी 33 वर्षीय लक्ष्मी साड़ी के फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के चार बच्चे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल कमरे से कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Manpreet Singh
संपादक