पति की मृत्यु के पश्चात एक महिला द्वारा पति की महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पीड़िता का कहना है कि वह जिला नैनीताल की निवासी है और एक होटल में रिशेप्सन पर काम करती है। काम के ही दौरान उसके संबन्ध साथी मित्र आकाश के साथ रहे थे। इसी दौरान आकाश ने उसकी कुछ आपत्ति जनक फोटो बना ली थीं। कुछ समय पहले ही आकाश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। उसकी मृत्यु के उपरान्त उसका मोबाईल उसकी पत्नी ममता के पास ही है। जिसके द्वारा होटल मेनेजर और रिशेप्सन के दोनो नम्बर पर आकाश के नम्बर से उसकी आपत्तिजनक फोटो को भेज दिया। पीड़िता का कहना है अगले दिन जब वह आफिस गई तो उसे पता चला कि उसकी आपत्ति जनक फोटो वायरल की गई है। आरोप है उससे पहले उसे आपत्ती जनक फोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी तथा कहा गया आकाश ने जितने पैसे दिए है वो वापिस कर वरना आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दूंगी। उसके बाद शहर व जॉब छोड़ने की भी धमकी दी गई। मृतक आकाश की पत्नीे द्वारा आपत्तिजनक अश्लील फोटो वायरल करने से वह बहुत परेशान है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Vikas Kumar Verma
संपादक