रुद्रपुर के दुर्गा कालोनी निवासी मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। वहीं बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव खजूरी गायघाट निवासी शिव शंकर तीन पानी के पास दुर्गा कालोनी में किराये के मकान में रहते हैं। शिव शंकर राइस मिल में पल्लेदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सायं उसकी 10 साल की पुत्री मुस्कान की अचानक तबियत खराब हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर रम्पुरा के एक निजी अस्पताल में लेकर गये। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर इलाज करने से हाथ खड़े कर दिये। इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भी डॉक्टरों ने कुछ देर बच्ची का उपचार किया। स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया। जब तक परिजन उसे लेकर हायर सेंटर ले जाते उससे पहले ही बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान परिजन बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रम्पुरा चौकी प्रभारी ने बताया कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Vikas Kumar Verma
संपादक