जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना पंतनगर पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट व बीच बचाव को पहुंची पुत्रवधु से गाली गलौज कर उससे छेड़छाड़ के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस के मुताबिक पंतनगर की छोटी मार्केट निवासी मोहम्मद अफजाल पुत्र मुजम्मिल हुसैन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह उसके पास किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि इंजीनियर आरके सिंह उसके पिता मुजम्मिल हुसैन के साथ मारपीट कर रहे है। उसके पहुंचने से पहले उसकी पत्नी मौके पर पहुंच गई। पत्नी ने उसके पिता को बचाने का प्रयास किया तो इंजीनियर ने उसकी पत्नी को भी धमकी देते हुए सबको जान से मार धमकी दी। आरोप है कि इंजीनियर ने उसकी पत्नी से गाली गलौज करते हुये मारपीट और छेड़छाड़ भी की। मौके पर एकत्र राहगीरों की मदद से किसी तरह उसकी चंगुल से पिता को बचाया गया। आरोप है कि पहले भी इंजीनियर ने दुकान में घुस कर अभद्रता कर चुका है। इंजीनियर पर क्षेत्र में साम्प्रदायिसक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का भी आरोप है। पीड़ित ने पुलिस से इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुये जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष राजेन्द्र डांगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।